RISE OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड का नाम पहले उत्तराखंड नहीं था पहले इसे उत्तरांचल नाम से संभोधित किया जाता था.उत्तरांचल  बनाने के लिए कई आंदोलन लड़े गए कई लोग सहीद भी हुए.फिर  09-11-2000 में उत्तरांचल बनाया गया. पर गढ़वाली तथा कुमाऊनी लोगों ने इसका विरोध किया .गढ़वाली तथा कुमाऊनी लोगों को ऐसा राज्य बनाना था जो उन लोगों द्वारा प्रदर्शित उन लोगों से जाना जाए.यह विरोध 2007 में समाप्त हुआ और 01-01-2007 को उत्तरांचल से उत्तराखंड बनाया गया .उत्तराखंड राज्य 13 जिलों को मिलाकर बनाया गया है.देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, उधमसिंघनगर, रुद्रप्रयाग, च्ंपावत, बागेश्वर. 
धन्यवाद